सर मोझगुड़म विश्वेश्वरैया (1861-1962) जन्म :- 15 सितम्बर 1861 कोलार कर्नाटक(मैसूर) शिक्षा :- कला स्नातक (B.A.) बंगलूर सेंट्रल कॉलेज, इंजीनियरिंग (एलसीई व एफसीई ) पूना साइंस कॉलेज, पूना पुस्तक :- रिकंस्ट्रक्टिंग इंडिया, प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया जीवन परिचय : एम विश्वेश्वरैया का जन्म मैसूर के कर्नाटक के कोलार जिले के चिक्काबल्लापुर में सन 15 सितंबर 1862 को हुआ था। उनके पिता का नाम श्री निवास शास्त्री तथा माता का नाम वेकाचम्मा था। पिता संस्कृत के विद्वान थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई । उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वे बंगलूर (बैंगलोर ) गये जहॉं पर उन्होने बीए की परीक्षा सेंट्रल कॉलेज से प्रथम श्रेणी में पास की । इसके बाद मैसूर सरकार की मदद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पूना चले गये जहॉं पर उन्होने एलसीई व एफसीई ( वर्तमान में बीई) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के कारण महाराष्ट्र सरकार ने इन्हे नासिक में सहायक इंजीनियर क...