रास बिहारी घोष (1845-1921) जन्म : 23 दिसम्बर 1945 वर्धमान, पश्चिम बंगाल शिक्षा : वर्धमान राज कॉलेजिएट स्कूल, प्रेसीडन्सी कॉलेज कोलकात्ता निधन : 28 फरवरी 1921 जीवन परिचय : रास बिहारी घोष का जन्म पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा वर्धमान राज कॉलेजिएट स्कूल में हुई। इसके बाद सन 1865 में प्रेजीडेन्सी कॉलेज कोलकात्ता से स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। इसके एक वर्ष पश्चात इन्होंने एम.ए. (अंग्रेजी) की परीक्षा प्रथम श्रेणी ऑनर्स के साथ पास की। ऐसा करने वाले वे भारत के प्रथम व्यक्ति थे। सन 1867 में कानून से स्नातक करने के बाद कलकत्ता हाईकोर्ट मे वकालत करने लगे। इसके चार वर्ष पश्चात इन्होंने कानून के ऑनर्स की परीक्षा पास की जो कि उस समय विश्व के सबसे कठिनतम परीक्षाओं में एक थी। सन 1861 में उन्हे '' कानून के डॉक्टरेट '' की उपाधि मिली। सन 1875 में उन्होने कलकत्ता विश्वविद्यालय के ' टैगोर लॉ चेयर ' का पद सँभाला। वे दो बार सन 1891-94 तथा 1906-09 तक बंगाल विधान परिषद् के सदस्य रहे। वे सन 1891 और 1893 में भ...